Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

//

Breaking :

latest
//

निषाद समाज को 35 लाख की सौगात – उपमुख्यमंत्री और सांसद ने की मदद की घोषणा

  महासमुंद 30 जून 2025 जिलास्तरीय निषाद समाज के वार्षिक सम्मेलन में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस ...

 


महासमुंद 30 जून 2025 जिलास्तरीय निषाद समाज के वार्षिक सम्मेलन में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने निषाद समाज के सामाजिक विकास के लिए 30 लाख रुपए देने की घोषणा की। सम्मेलन में महासमुंद की सांसद रूपकुमारी चौधरी ने भी समाज के उत्थान के लिए 5 लाख रुपए देने की घोषणा की। इस कार्यक्रम में गुंडरदेही विधायक कुंवर निषाद, पूर्व राज्य मंत्री पूनम चंद्राकर, नगर पालिका अध्यक्ष निखिलकांत साहू, येतराम साहू, रवि निषाद, नेहरू निषाद सहित समाज के अनेक गणमान्य प्रतिनिधि उपस्थित रहे। 

सम्मेलन को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि निषाद समाज का इतिहास और योगदान अत्यंत गौरवशाली है, और सरकार समाज के हित में निरंतर कार्य करती रहेगी।सांसद रूपकुमारी चौधरी ने अपने संबोधन में निषाद समाज के योगदान को महत्वपूर्ण बताया और समाज की एकता व प्रगति के लिए हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया।

कार्यक्रम में गुण्डरदेही विधायक कुंवर निषाद भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। सम्मेलन के दौरान समाज के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई और सामाजिक एकता को मजबूत करने का आह्वान किया गया।

No comments