रायपुर। रायपुर मंडल में दिनांक-01.03.2025 से 05.03.2025 तक समपार फाटक कमांक 417 खमतराई गेट कि. मी. 826/36-38 को रेलवे द्वारा आवश्यक मरम्मत क...
रायपुर। रायपुर मंडल में दिनांक-01.03.2025 से 05.03.2025 तक समपार फाटक कमांक 417 खमतराई गेट कि. मी. 826/36-38 को रेलवे द्वारा आवश्यक मरम्मत कार्य के कारण सड़क आवागमन को बंद किया गया है। उक्त कार्य के दौरान सड़क आवागमन के लिए गेट बंद रहने की पूर्व सूचना सर्व संबंधित एवं स्थानीय प्रशासन को रेलवे द्वारा दी गई थी। सुरक्षा की दृष्टि से कार्य के दौरान उक्त रेलवे समपार को पार करने से रोकने, लोगों को जागरूक करने व समझाईश आदि के लिए रेलवे सुरक्षा बल के सदस्य को तैनात किया गया है।
No comments