उत्तर बस्तर कांकेर। त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन-2025 के तहत मतदान अधिकारियों को अंतिम चरण का प्रशिक्षण दिया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन...
उत्तर बस्तर कांकेर। त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन-2025 के तहत मतदान अधिकारियों को अंतिम चरण का प्रशिक्षण दिया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने आज अपरान्ह में नरहरदेव शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कांकेर में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम का जायजा लिया।
इस दौरान उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे मतदान अधिकारियों को राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सतर्कता एवं सजगता के साथ दायित्वों का निर्वहन करने तथा मतदान प्रक्रिया के दौरान उच्चाधिकारियों से समन्वय स्थापित कर सावधानी से सौंपी गई जिम्मेदारी का निष्पादन बेहतर ढंग से करने हेतु निर्देशित किया। इस दौरान एसडीएम कांकेर अरूण वर्मा एवं मास्टर ट्रेनर्स मौजूद रहे।
No comments