Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

//

Breaking :

latest
//

मतगणना स्थल पर अधिकृत व्यक्ति ही पा सकेंगे प्रवेश

  अनुपपुर ।  लोकसभा निर्वाचन 2024 में शहडोल संसदीय क्षेत्र के लिए मतगणना 4 जून को प्रातः 8 बजे से शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय अनूपपुर में...

 

अनुपपुर ।  लोकसभा निर्वाचन 2024 में शहडोल संसदीय क्षेत्र के लिए मतगणना 4 जून को प्रातः 8 बजे से शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय अनूपपुर में आरंभ होगी। इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष वशिष्ठ ने बताया कि मतगणना स्थल पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये जा रहे हैं। मतगणना हाल के अंदर केवल अधिकृत व्यक्ति को ही प्रवेश दिया जाएगा। इनमें गणना पर्यवेक्षक और गणना सहायक, निर्वाचन आयोग द्वारा अधिकृत व्यक्ति, निर्वाचन के संबंध में कर्तव्यरूढ़ लोकसेवक एवं उम्मीदवार तथा उनके निर्वाचन और गणना अभिकर्ता शामिल रहेंगे। मतगणना केन्द्र परिसर में तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गयी है। मतगणना एजेंटों, मतगणना में तैनात अधिकारियों, कर्मचारियों तथा पत्रकारों को निर्धारित स्थल से ही मतगणना केन्द्र परिसर में प्रवेश दिया जायेगा। किसी भी परिस्थिति में गणना के स्थान में अनाधिकृत व्यक्ति को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जायेगी। केवल वैध प्रवेश पत्रधारी व्यक्ति ही मतगणना स्थल में प्रवेश कर सकेंगे।


No comments