Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

//

Breaking :

latest
//

'आख़िरी सिरे तक पहुँचे नहर का पानी'

इन्दौर । संभागायुक्त दीपक सिंह ने जल संसाधन विभाग को निर्देश दिए हैं कि यह सुनिश्चित करें कि नहरों से पानी अंतिम सिरे तक पहुँचे। अंतिम छोर क...

इन्दौर । संभागायुक्त दीपक सिंह ने जल संसाधन विभाग को निर्देश दिए हैं कि यह सुनिश्चित करें कि नहरों से पानी अंतिम सिरे तक पहुँचे। अंतिम छोर के खेतों में भी पानी मिलना चाहिए। दीपक सिंह ने कृषि, उद्यानिकी, जल संसाधन और नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण के साथ-साथ कृषि विश्वविद्यालय की एक संयुक्त बैठक रखने के निर्देश भी दिए, ताकि सिंचाई के पानी का बेहतर उपयोग संभव हो सके। संभागायुक्त ने कहा कि अध्ययन में यह पाया गया है कि खेतों में खुली नालियों से सिंचाई का पानी पहुँचने पर अपव्यय भी होता है, जबकि स्प्रिंक्लर से बेहतर सिंचाई संभव होती है। शासन की मंशा भी मोर क्रॉप वन ड्रॉप की है। इसके लिए जल संसाधन विभाग एक नीति और योजना बनाकर कार्य करें। बैठक में उपायुक्त राजस्व सुश्री जानकी यादव, मुख्य अभियंता नर्मदा ताप्ती कछार इंदौर देवड़ा सहित संभाग के सभी ज़िलों से आये कार्यपालन यंत्री उपस्थित थे।

No comments