Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

//

Breaking :

latest
//

नो-पार्किंग में खड़े वाहनों पर कार्रवाई

राजनांदगांव। राजनांदगांव, 11 मई। शहर में अतिक्रमण हटाने के अभियान एवं नो-पार्किंग में खड़े वाहनों पर यातायात विभाग ने कार्रवाई की। मिली जानक...


राजनांदगांव। राजनांदगांव, 11 मई। शहर में अतिक्रमण हटाने के अभियान एवं नो-पार्किंग में खड़े वाहनों पर यातायात विभाग ने कार्रवाई की।

मिली जानकारी के अनुसार 10 मई को एसपी मोहित गर्ग के निर्देशन एवं एएसपी राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में यातायात प्रभारी रक्षित निरीक्षक  लोकेश कुमार कसेर, निरी. अजय खेस, नवरतन कश्यप, सउनि येनलाल चन्द्राकर, कुंजलाल साहू एवं यातायात टीम द्वारा शहर के बाजार क्षेत्र गुडाखू लाईन, जूनीहटरी, सिनेमा लाईन, महावीर चौक से मानव मंदिर रोड, गुरूनानक चौक से मानव मंदिर रोड में अतिक्रमण कर सामान  लगाकर व्यवसाय करने वाले दुकानदारों को समझाईश देकर हटाया गया। साथ ही भविष्य में रोड के बाहर सामान नहीं लगाने हिदायत दिया गया। साथ ही नो पार्किंग में खड़े  वाहनों पर कार्रवाई किया गया। राजनांदगांव के सभी व्यवसायी से अपील है कि सामान रोड पर बाहर न निकाले एवं दुकानों में आने वाले ग्राहकों के लिए पार्किंग की व्यवस्था करें। जिससे शहर के भीतर होने वाले जाम से छुटकारा पाया जा सके।


No comments