Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

//

Breaking :

latest
//

डाक विभाग में उत्कृष्ट सेवाओ के लिए कर्मचारियों और अभिकर्ताओं को पुरस्कार देकर किया गया सम्मान

  आज दिनांक 23/07/2022 को टिकरापारा डाक वस्तु भण्डार परिसर स्थित हॉल में डाक विभाग, रायपुर संभाग में विभिन्न सेवाओं से सम्बंधित उत्कृष्ट योग...

 

आज दिनांक 23/07/2022 को टिकरापारा डाक वस्तु भण्डार परिसर स्थित हॉल में डाक विभाग, रायपुर संभाग में विभिन्न सेवाओं से सम्बंधित उत्कृष्ट योगदान करने वाले कर्मचारियों एवं अभिकर्ताओं को सम्मानित करने हेतु पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया समारोह में मुख्य अथिति के तौर पर प्रवर अधीक्षक डाकघर, बी एल जांगड़े, विशिष्ट अथिति, सहायक निदेशक परिमंडल कार्यालय जे एस पारधी, सहायक अधीक्षक  सौरभ श्रीवास्तव,  रवि लाल कवेर तथा  ओ पी पटेल मंच पर उपस्थित रहे.जिनके कर कमलों से वित्तीय वर्ष 2021-22 की अवधि में रायपुर संभाग के उत्कृष्ट 110 कर्मचारियों अधिकारियों को पुरस्कार प्रदान किया गया तथा वित्तीय वर्ष 2021-22 की उपलब्धियों पर चर्चा की गई यह पुरस्कार डाक जीवन बीमा, ग्रामीण डाक जीवन बीमा, व्यवसाय विकास डाकघर अल्प बचत योजनाओं एवं CSC सर्विसेज में उत्कृष्ट प्रदर्शन आदि में प्रदान किये गए साथ ही सुकन्या समृद्धि खातों के खोलने में विशेष रूप से सहयोग प्रदान करने हेतु सड्डू, रायपुर की पार्षद  सुनीता धीवर एवं महिला बाल विकास विभाग से सुपरवाइजर्स  बीना कोशी,  शैल नाविक, श्रीमती प्रतिमा गजभिये,  रीता चौधरी तथा  पंखुरी मिश्रा को भी सम्मानित किया गया.


समारोह में रायपुर संभाग के सहायक अधीक्षक  सौरभ श्रीवास्तव द्वारा स्वागत भाषण देते हुए डाक विभाग के कर्मचारियों की निष्ठा के सम्बन्ध में कठोपनिषद से सुन्दर उद्धरण प्रस्तुत किया गया और अपने संबोधन में उनके द्वारा रायपुर संभाग की छत्तीसगढ़ परिमंडल में डाकघर की विभिन्न योजनाओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने की जानकारी देते हुए सभी को बधाई प्रेषित की गई एवं इसी तरह टीम भावना से आगे भी प्रदर्शन जारी रख सके इसके लिए अपनी शुभकामनायें प्रेषित की.  जे एस पारधी, सहायक निदेशक परिमंडल कार्यालय द्वारा सभी को उनकी उपलब्धियों के लिए बधाई एवं शुभकामनायें दी गई तथा उनके द्वारा वर्तमान में तकनीकी तौर पर डाक विभाग में हो रहे परिवर्तनों एवं जन- सुलभ सुविधाओं को डिजिटल माध्यम से ग्राहकों तक पहुंचाने की तकनीक की जानकारी प्रदान की गई कार्यक्रम के मुख्य अथिति के तौर पर मंच पर आसीन प्रवर अधीक्षक डाकघर, रायपुर संभाग  वी एल जगड़े द्वारा सभी पुरस्कार प्राप्त कर्मचारियों अधिकारियों को भविष्य में और बेहतर कार्य किये जाने हेतु अपने उनेराज के माध्यम से प्रोत्साहित किया गया. अपने संबोधन में उनके द्वारा डाकघर की स्पीड पोस्ट सेवा में देश न छत्तीसगढ़ परिमंडल को प्रथम स्थान दिलाने में विशेष रूप से रायपुर संभाग के योगदान का उल्लेख किया गया साथ ही लोगों को अधिक से अधिक बीमा सुविधाएँ, समूह बीमा एवं जनरल इन्शुरन्स की सुविधा लोगों के घरों तक डाकघर के माध्यम से पहुंचाएं जाने की अपील की गई कार्यक्रम के अंत में सहायक अधीक्षक रायपुर संभाग  रवि कवेर द्वारा धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया गया.

No comments